Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 08:59
दमिश्क: सीरिया ने गाजा पट्टी में इजरायल की ज्यादतियों की निंदा की है जहां हवाई हमलों में हमास का सैन्य प्रमुख और कम से कम छह अन्य फलस्तीनी मारे गए। सीरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई करने की मांग भी की है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी एसएएनए से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि सीरिया सरकार गाजा पट्टी में अरब फलस्तीनी नागरिकों के खिलाफ शत्रु इजरायली सेना द्वारा की गई जघन्य ज्यादतियों की निंदा करती है। बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल पर गाजा पट्टी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई बंद करने के लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया गया है।
गाजा पट्टी पर इजरायल के कई हवाई हमलों में मारे गए लोगों में हमास का शीर्ष कमांडर अहमद जब्बारी और दो बच्चे भी शामिल हैं।
बयान में कहा गया है कि हमले के खतरे के बावजूद सीरिया हमेशा इस देश और फलस्तीनी नागरिकों को उनकी चुराई गई भूमि वापस दिलाने और स्वतंत्र फलस्तीनी देश की, राजधानी के तौर पर यरूशलम के साथ स्थापना करने के अपने ऐतिहासिक दायित्व के प्रति आस्था रखता रहा है। दमिश्क लंबे समय से गाजा में शासन कर रहे फलस्तीनी इस्लामी आंदोलन हमास का समर्थक रहा है लेकिन विपक्षी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमास उग्रवादियों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ आंदोलन चला रहे बागियों और बलों से हाथ मिला लिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 08:59