Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 20:27
गाजा सिटी : इजरायल और हमास के बीच आठ दिनों तक चली सीमा पार लड़ाई के शांत होने के बाद गाजा पट्टी में बच्चे स्कूल जाने लगे हैं।
इजरायल ने गाजा में हमास से जुड़े लक्ष्यों पर 1500 हवाई हमले किए। हमास ने भी इजरायल पर कई राकेट दागे।
गाजा स्थित फलस्तीन मानवाधिकार केंद्र ने कहा कि इजरायली हमलों में 33 बच्चों एवं 18 साल के कम उम्र के किशोरों सहित कुल 156 फलस्तीनी मारे गए हैं। गाजा से दागे गए राकेटों में छह इजरायलियों की जान गई।
समूह का कहना है कि गाजा में 1000 से अधिक घायलों में ज्यादातर नागरिक हैं। दर्जनों इजरायली भी घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 20:27