Last Updated: Saturday, July 6, 2013, 17:24
रोम : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सीरिया में गृहयुद्ध के कारण कृषि को नुकसान पहुंचा है और देश की 20 प्रतिशत आबादी (करीब 40 लाख लोगों) के लिए पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) और विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) ने एक संयुक्त रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि सीरिया में फसल पर संकट से खाद्य समस्या और बढ़ने वाली है। सीरिया के किसानों के पास अगली गेंहू की फसल उगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज और खाद नहीं हैं। सीरिया को 2013-14 सत्र के दौरान 15 लाख मीट्रिक टन गेंहू आयात करने की जरूरत होगी।
राष्ट्रपति बशर अल-असद के वफादारों और विद्रोहियों के बीच 27 माह पहले भड़के संघर्ष के कारण घरेलू गेंहू उत्पादन में करीब 40 फीसद कमी आने की आशंका है। एफएओ ने 768,000 लोगों की मदद के लिए 4.17 करोड़ डॉलर की मांग की है। यह मदद अगस्त तक मिल जानी चाहिए, जिससे किसानों को अक्टूबर तक खाद और बीज उपलब्ध कराया जा सके। सीरिया में मई 2011 से मई 2013 के बीच गेंहू की कीमत दोगुनी हो गई है और लोगों ने इसकी जमाखोरी भी शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 6, 2013, 17:24