Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 09:46
अक्रा : अक्रा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक मालवाहक विमान शनिवार रात एक मिनी बस से टकरा गया। इस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना लगभग शाम सात बजे यहां के कोओका अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से लगभग 10 किलोमीटर दूर एल वेक स्टेडियम के बाहर घटी। उस समय बोइंग 727-200 विमान उतरने की तैयारी कर रहा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना के शिकार हुए सभी पीड़ित मिनी बस में थे, जिसमें कम से कम 27 लोग सवार थे। विमान के चालक दल के चार सदस्य जिंदा बच गए हैं। घाना एयरपोर्ट कम्पनी के प्रबंध निदेशक दोरीन औसू फियांको ने कहा है कि शवों को एक शव गृह में स्थानांतरित किया जा रहा है। विमान नाईजीरिया के एलाइड एयर कार्गो से सम्बंधित है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 09:46