Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 06:54
घाना की राजधानी अक्रा में हैजा की बीमारी फैलने से दो सप्ताह से भी कम समय में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। सिन्हुआ के मुताबिक, जन स्वास्थ्य विभाग के उप क्षेत्रीय निदेशक एडवर्ड एंटवी ने म़तकों की संख्या की पुष्टि की है।