Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 12:44
बीजिंग : चीन ने रेडियो एवं टीवी प्रसारण और मल्टीमीडिया संचार को बढ़ावा देने के लिए अपने दूरसंचार उपग्रह ‘चाइनासेट-2ए’ का सफल प्रक्षेपण किया। एक लांग मार्च-3बी प्रक्षेपण यान ने कल दक्षिणपश्चिमी जिचांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से भेजे गए इस उपग्रह को कक्षा में स्थापित किया।
चाइना सैटेलाइट कॅम्युनिकेशन कंपनी लिमिटेड ने कहा कि चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी ने इस उपग्रह का विकास किया है। इसका प्रयोग चीन के रेडियो और टेलीविजन प्रसारण और ब्रॉडबैंड मल्टीमीडिया संचार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
इस प्रक्षेपण के साथ चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कापरेरेशन (सीएएसटीसी) के चीन अकादमी ऑफ लांच व्हीकल टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित लांग मार्च प्रक्षेपण यान श्रृंखला ने अपना 163 वां मिशन पूरा कर लिया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 12:44