चीन में बारिश से 8 लोगों की मौत

चीन में बारिश से 8 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन के शांक्सी और गांसु प्रांतों में हुई भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई है। लिनशियान काउंटी में भारी बारिश के कारण कल चार लोग मारे गए थे और तीन लापता हो गए थे। क्षेत्र में 197 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

शांक्सी प्रांत के बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के अनुसार बारिश के कारण राजमार्ग निर्माण में लगे मजदूरों में से एक की मौत हो गई और एक लापता है।

गांसु प्रांत के गुलांग काउंटी के हेइसोनग्यी टाउन में दो ग्रामीण बाढ़ में डूब गए हैं। प्रांतीय सरकार के अनुसार दोनों के शव शनिवार सुबह मिले। (एजेंसी)



First Published: Saturday, July 28, 2012, 19:19

comments powered by Disqus