Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 19:19
चीन के शांक्सी और गांसु प्रांतों में हुई भारी बारिश से आठ लोगों की मौत हो गई है। लिनशियान काउंटी में भारी बारिश के कारण कल चार लोग मारे गए थे और तीन लापता हो गए थे। क्षेत्र में 197 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।