Last Updated: Monday, August 19, 2013, 20:03
बीजिंग : चीन में कई आरोपों से घिरने के बाद बदनाम हुए नेता बो जिलाई के खिलाफ सत्ता का दुरूपयोग करके हत्या की आरोपी अपनी पत्नी गू कैलाई को बचाने के मामले में मुकदमा चलाया जाएगा। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शानदोंग प्रांत की जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में बो के खिलाफ 22 अगस्त सुनवाई आरंभ होगी।
चोंगकिंग शहरन में कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व प्रमुख बो को एक ब्रिटिश कारोबारी की हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद इस सत्तारूढ़ दल से बाहर निकाल दिया गया था। ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या के मामले में बो की पत्नी गु कैलाई को पिछले साल अगस्त में जेल हुई थी। उन पर पत्नी को बचाने के लिए सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 20:03