Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 21:21

बीजिंग : सीमा पुलिस को दक्षिण चीन सागर में विदेशी जहाजों पर चढ़ने, उनकी तलाशी लेने और उन्हें जब्त करने का अधिकार देने के तुरंत बाद चीन के नौसैनिक बेड़े ने शनिवार को पश्चिमी प्रशांत महासागर में खोज एवं बचाव अभियान संबंधी अभ्यास किया।
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की आज की रिपोर्ट के अनुसार,एक विध्वंसक पोत के उपप्रमुख फान जाइजुन ने कहा कि दो अलग-अलग समुद्री क्षेत्रों में चार नौसैनिक पोतों हांगझोउ, निंग्बो, झोउशान और मानशान और युद्धपोत पर तैनात लड़ाकू विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास का परिदृश्य था-कुछ स्थानीय अधिकारियों को उनके काम के दौरान कुछ विदेशी युद्धपोतों ने घेर लिया है और इसी अफरा-तफरी में दो अधिकारी समुद्र में गिर गए हैं।
उनकी ओर से बचाव का गुहार सुनने के बाद चीन का नौसैनिक बेड़ा उन्हें बचाने पहुंचता है।
चीन की ओर से अपनी सीमा पुलिस को दी गई शक्तियां एक जनवरी से लागू होंगी। चीन के इस कदम का पड़ोसी देश फिलीपीन ने विरोध किया है। दक्षिण चीन सागर पर चीन के अधिकार के दावे को लेकर फिलीपीन सहित कई देशों का विवाद है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 21:21