चुनाव पर बातचीत को मोरसी ने विपक्ष को बुलाया

चुनाव पर बातचीत को मोरसी ने विपक्ष को बुलाया

चुनाव पर बातचीत को मोरसी ने विपक्ष को बुलायाकाहिरा : आम चुनावों के बहिष्कार की अपील के बीच मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने ‘स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की गारंटी’ पर राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत करने के लिए विपक्षी दलों को बुलाया है।

मुरसी ने ‘मेहवार’ समाचार चैनल से कल एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं वर्णक्रम के सभी रंगों (सभी पार्टियों), पूरे मिस्र में विभिन्न दलों के अपने सभी प्यारे भाइयों को मैं उनके नाम, उनकी पार्टी और व्यक्तिगत तौर पर कल साथ बैठने और स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने की गारंटी तय करने के लिए बातचीत करने को आमंत्रित कर रहा हूं।’

मिस्र में आम चुनाव पहले 27 अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन बाद में उसकी तारीख बदलकर 22 अप्रैल कर दी गई। चुनाव अप्रैल से शुरू होकर जून तक चलेंगे।

इस बीच मिस्र में विपक्ष के लोकप्रिय नेता मोहम्मद अलबरदेई ने मुरसी से कहा है कि वह चुनाव न कराएं।

उनका कहना है कि चुनाव कराने से उथल-पुथल होने और अस्थिरता उत्पन्न होने तथा सेना के हस्तक्षेप की संभावना है।

अलबरदेई का कहना है कि उनकी पार्टी इस शर्मसार चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। (एजेंसी)


First Published: Monday, February 25, 2013, 21:41

comments powered by Disqus