जंगी जहाज से टकराई अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी

जंगी जहाज से टकराई अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी

वाशिंगटन : अमेरिकी नौसेना की एक परमाणु पनडुब्बी रविवार को उत्तर-पूर्वी फ्लोरिडा तट पर एक युद्धपोत से टकरा गई। एक अभ्यास के दौरान हुई इस घटना में पनडुब्बी और पोत पर सवार लोगों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

एबीसी न्यूज ने नौसेना के बयान के हवाले से कहा कि पनडुब्बी ‘यू एस एस मोंटपेलियर’ (एस एस एन 765) उस समय ‘ईजिस क्रूजर यू एस एस सैन जैसिंटो (सीजी 56) से उस समय टकरा गई जब ये दोनों एक अन्य पोत के साथ समूह में चल रहे थे।

बयान में कहा गया है कि पोत और पनडुब्बी पर सवार किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है और पनडुब्बी के परमाणु संचालित रिएक्टर पर ‘इस टक्कर का कोई असर नहीं हुआ है।’ घटना की जांच की जा रही है ।

नौसेना के एक अधिकारी का कहना है कि तीन जहाज विमानवाहक पोत ‘यू एस एस हैरी एस ट्रुमैन’ के लिए हमलावर समूह के तौर पर आगामी तैनाती की तैयारियों के मद्देनजर पनडुब्बी भेदी अभ्यास में शामिल थे।

अधिकारी ने कहा कि नुकसान के प्रारंभिक आकलन के अनुसार सैन जैसिंटो के ‘सोनार डोम’ में दबाव पूरी तरह कम हो गया।

अधिकारी ने कहा कि टक्कर के बाद पनडुब्बी पानी से बाहर आ गई और घटनास्थल पर मौजूद सभी पोतों के बीच संचार बहाल हो गया ।

पोत ‘यू एस एस हैरी एस ट्रुमैन’ वहां सहायता उपलब्ध कराने के लिए मौजूद है। नौसेना की पनडुब्बियों और पोतों के बीच टक्कर काफी दूर की बात मानी जाती है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 14, 2012, 17:48

comments powered by Disqus