जनलोकपाल के लिए मनमोहन को भेजी चिट्ठी - Zee News हिंदी

जनलोकपाल के लिए मनमोहन को भेजी चिट्ठी

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मांग की है कि जन लोकपाल विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए निश्चित समय सीमा बताई जाए. गांधीवादी अन्ना हजारे की तीन प्रमुख मांगों पर संसद के सहमत होने के बाद वाशिंगटन में भारतीय मूल के लोगों ने एक बैठक की. इनमें ज्यादातर छात्र थे.

इन लोगों ने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि संसद एक स्वस्थ बहस की भावना को बरकरार रखते हुए जन लोकपाल विधेयक और लोकायुक्त विधेयक को जल्द पारित करेगी.’ भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास को सौंपा. इन लोगों ने कहा, ‘हमारी मांग है कि भारत सरकार को जन लोकपाल विधेयक पर चर्चा और उसे पारित कराने के लिए एक निश्चित समयसीमा बतानी चाहिए.’ ‘अन्ना टोपी’ पहने करीब 50 लोग हजारे के समर्थन और उनको मिली जीत का जश्न मनाने एकत्र हुए थे। इस मौके पर लोगों ने मिठाइयां भी बांटीं.

First Published: Monday, August 29, 2011, 11:16

comments powered by Disqus