Last Updated: Monday, September 23, 2013, 19:27
स्टॉकहोम : संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति (आईपीसीसी) की बैठक आज स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आरंभ हो गई। बैठक में जलवायु परिवर्तन की गति से जुड़े ताजा अनुमानों तथा कुछ दूसरे मुद्दों पर चर्चा होगी।
साल 2007 में शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली आईपीसीसी की बैठक में हजारों की संख्या में वैज्ञानिक शामिल हो रहे हैं। इस बैठक के पांच दिनों तक चलने की उम्मीद है।
आईपीसीसी के प्रमुख राजेंद्र पचौरी ने कहा, जलवायु परिवर्तन को लेकर वैज्ञानिक प्रमाण साल दर साल मजबूत हुए हैं जिससे गंभीर परिणामों से जुड़ी अनिश्चतताएं पीछे छूट गई हैं। उन्होंने कहा, अगले कुछ दिनों मैं आप लोगों के साथ विचार विमर्श करने तथा इसी दिशा में एक रिपोर्ट को मंजूरी देने के लिए काम करूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 19:27