जानवरों की खाल बेचकर कमाए करोड़ों रुपये- Earned carores by selling animal skins

जानवरों की खाल बेचकर कमाए करोड़ों रुपये

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार की ओर से जानवरों की खाल जमा करने पर लगी पाबंदी को धता बताते हुए जमात-उद-दावा और जैश-ए-मुहम्मद जैसे चरमपंथी संगठनों ने ईद-उल-अज़हा के दौरान इकट्ठा की गयी खालों का सौदा कर 78 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की ।

खुफिया ब्यूरो की रपटों का हवाला देते हुए डॉन अखबार ने खबर दी है कि चरमपंथी संगठनों ने खाल बेचकर करीब 78,210,500 रुपए की कमाई की ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों ने ऐसे अधिकारियों को धमकाया जिन्होंने उन्हें उन जानवरों की खाल जमा करने से रोका जिनकी कुर्बानी ईद-उल-अजहा के दौरान दी गयी थी ।

खुफिया रपटों के मुताबिक, जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन ने पंजाब में कुल 92,800 खाल इकट्ठा किए थे ।

जैश-ए-मुहम्मद और अल-रहमत ट्रस्ट ने भी पूरे प्रांत से हजारों खालें इकट्ठा कीं । खाल इकट्ठा करने के काम में सिपह-ए-सहबा पाकिस्तान, तहरीक-ए-जफरिया पाकिस्तान, शिया उलेमा काउंसिल, सुन्नी तहरीक, हरकत-उल-मुजाहिदीन और अल बद्र मुजाहिदीन जैसे संगठन भी शामिल थे । पंजाब सरकार ने इस बाबत पुलिस और नागरिक प्रशासन की नाकामी पर नाराजगी जाहिर की है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 19:06

comments powered by Disqus