Last Updated: Friday, July 13, 2012, 18:49
टोक्यो : जापान के दक्षिणी द्वीप क्युशू में हुई रिकार्ड भारी बारिश के बाद पैदा हुई बाढ़ और कीचड़ की स्थिति में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी `आरआईए नोवोस्ती` के मुताबिक सरकारी प्रसारक `एनएचके` ने बताया कि एक महीने से हो रही बारिश का पानी पिछले बारह घंटे से ज्यादा समय में क्युशू के कमामोटो और ओईता प्रांत के कुछ इलाकों में फैल गया।
रपट के मुताबिक लगभग 50 हजार लोगों को आपदा प्रभावित इलाके से निकालने के आदेश दिए गए हैं। इस घटना में 20 लोगों के लापता होने की भी खबर है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मृत और लापता हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है।
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा ने आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पूरी राहत देने की कोशिश किए जाने का वादा किया है।
संसद के सत्र के दौरान उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि यह भारी बारिश का एक रिकार्ड बन गया है। हम प्रभावपूर्ण उपाय करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 18:49