जालसाजी : भारतीय मूल के छात्र को सिंगापुर में जेल

जालसाजी: भारतीय मूल के छात्र को सिंगापुर में जेल

सिंगापुर : सिंगापुर में एक अदालत ने भारतीय मूल के एक 22 वर्षीय छात्र को 22 महीने कैद की सजा सुनाई है। उसे यह सजा धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में मिली है। `दि स्ट्रेट्स टाइम्स` की रिपोर्ट के मुताबिक सूरज कुमार सरबजीत ने एक जिला न्यायालय के समक्ष धोखाधड़ी और जालसाजी के 10 मामले में संलिप्तता की बात को स्वीकारा।

सरकारी वकील ने कहा कि पॉलिटेक्निक छात्र सरबजीत ने जनवरी 2012 में खुद को सिंगापुर सशस्र बल का कैप्टन विंसेट टो बताकर 44,074 डॉलर की कीमत के लैपटॉप उधार हासिल किया। बाद में उसने इन लैपटॉपों को अन्य लोगों को बेच दिया।

फिर मार्च 2012 में सरबजीत ने खुद को `फेडरेल एक्सप्रेस` का जॉन मैकेंजी बताकर, `एपीसेंटर` से 41,111 डॉलर कीमत के 27 आईपैड, आईफोन और लैपटॉप हासिल किए। और बाद में उसने उनमें से 21 सामानों को 22,670 डॉलर में `कोलमन स्ट्रीट` की एक दुकान पर बेच दिया। और शेष सामानों को अन्य लोगों को बेच दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 18:23

comments powered by Disqus