Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 18:23
सिंगापुर में एक अदालत ने भारतीय मूल के एक 22 वर्षीय छात्र को 22 महीने कैद की सजा सुनाई है। उसे यह सजा धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में मिली है। `दि स्ट्रेट्स टाइम्स` की रिपोर्ट के मुताबिक सूरज कुमार सरबजीत ने एक जिला न्यायालय के समक्ष धोखाधड़ी और जालसाजी के 10 मामले में संलिप्तता की बात को स्वीकारा।