जियाबावो से मिले मनमोहन, कहा-द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में

जियाबावो से मिले मनमोहन, कहा-द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में

जियाबावो से मिले मनमोहन, कहा-द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति मेंनोम पेन्ह : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके चीनी समकक्ष वेन जियाबाओ ने सोमवार को अपनी मुलाकात में कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अच्छी स्थिति में हैं और इन्हें ‘मजबूत, व्यापक तथा गहरे’ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां दोनों नेताओं की आसियान सम्मेलन से इतर मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने रिश्तों के बारे में बात की। संभवत: यह दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात है क्योंकि चीनी नेता अगले साल मार्च में पद छोड़ देंगे। वेन ने कहा कि उन्हें पिछले आठ साल के दौरान सिंह के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा और इस अवधि में उनकी 14 बार मुलाकात हुई।
उन्होंने कहा कि हमने अपने बीच अच्छे कामकाजी और दोस्ताना संबंध बनाए। इससे हमारे दो महान देशों के बीच दोस्ती का पता चलता है। चीन में नेतृत्व परिवर्तन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘मेरे शेष बचे हुए कार्यकाल में हमारी यह शायद आखिरी मुलाकात है। वेन का कार्यकाल मार्च में खत्म हो जाएगा।

सिंह ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘मजबूत, व्यापक और गहरे’ बनाने के वेन के निजी प्रयासों का स्वागत किया। उन्होंने वर्ष 2005 और 2010 में हुई वेन की दो भारत यात्राओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे रिश्तों को मजबूत बनाने में मदद मिली। वेन पहली बार 2005 में भारत आए और दोनों देशों ने रणनीतिक तथा सहयोगात्मक भागीदारी की। उनकी दूसरी यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्तों की शुरूआत के 60 साल पूरे होने पर हुई।

सिंह ने वेन से कहा कि आपके साथ काम करना मेरे लिए निजी तौर पर महत्वपूर्ण है।’ कल वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा था कि भारत साम्यवादी देश में दस साल में एक बार नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद चीन के साथ अपने संबंधों में निरंतरता और स्थिरता की उम्मीद करता है।

चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है लेकिन दोनों देशों के बीच व्यापार घाटा इस साल अक्तूबर में 23 अरब डॉलर का था। भारत का इस देश से आयात निर्यात से कहीं अधिक है। भारत और चीन ने वर्ष 2015 तक 100 अरब डालर के व्यापार का लक्ष्य तय किया है। दोनों देशों के बीच पिछले साल कुल व्यापार 73.90 अरब डालर का था लेकिन इस साल के शुरूआती दस माह में यह गिर कर 55.6 अरब डालर रह गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 12:08

comments powered by Disqus