Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 15:15
न्यू बर्न्स वीक (अमेरिका) : अपने समलैंगिक साथी की वेबकैम के जरिए जासूसी करने के दोषी भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र धारुन रवि ने अपनी सजा शुरु होने से पहले अपने इस कृत्य के लिए पहली बार माफी मांगी है। रवि की 30 दिन की जेल की सजा गुरुवार को शुरू होगी।
रटगर्स न्यूजर्सी स्टेट विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रवि ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि उसने गुनाह स्वीकार करने का निर्णय लिया है और उसे उम्मीद है जल्दी ही उसकी सजा पूरी हो जाएगी। उसने कहा कि यही अकेला तरीका है जिसके जरिए वह अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है। उसने वक्तव्य में स्पष्ट रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं और मुझे 19 सितम्बर, 2010 व 21 सितम्बर, 2010 के अपनी विचारहीन, संवेदनहीन, अपरिपक्व, बेवकूफाना और बचकानी हरकतों पर पछतावा है।
उसने कहा कि मेरा व्यवहार और मेरी हरकतें नफरत, कट्टरता, पूर्वाग्रह या किसी को चोट पहुंचाने, अपमानित या शर्मिंदा करने के मकसद से नहीं थे लेकिन मैंने जो किया वह गलत था। मैं इस वजह से प्रभावित हुए हर व्यक्ति से माफी मांगता हूं। मिडिलसेक्स काउंटी प्रोसीक्यूटर्स ऑफिस, सुपीरीयर कोर्ट के जज ग्लेन बरमैन द्वारा दी गई सजा के मामले में अपील कर रहा है इसलिए रवि की सजा अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन उसके वकील का कहना है कि वह जल्दी अपनी सजा पूरी करना चाहता है। वकील स्टीवन आल्टमैन ने कहा, "यह उनका निर्णय है। वह इस मामले से निकलना चाहते हैं।
रवि बुधवार को सुबह 8.30 बजे न्यू बर्न्स्वीक में बरमैन के सामने उपस्थित हुआ। वह एक दिन बाद मिडिलसेक्स काउंटी जेल पहुंचेगा। उसका बर्ताव अच्छा होने पर उसकी सजा कम होकर 20 दिन की हो सकती है। मार्च में न्यायालय ने जासूसी के मामले में रवि के खिलाफ अपने रूममेट टायलर क्लीमेंटी को पूर्वाग्रहित हो धमकाने, निजता में दखल देने व छेड़छाड़ का दोषी पाया था। क्लीमेंटी ने रवि द्वारा उसके समलैंगिक सम्बंधों को कैमरे के जरिए सार्वजनिक करने की घटना का पता चलने के कुछ दिन बाद जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज से कूदकर जान दे दी थी। रवि पर क्लीमेंटी की मौत के सम्बंध में कोई आरोप तय नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 15:15