टैक्सास, ओरेगॅन में प्रदर्शनकारी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

टैक्सास, ओरेगॅन में प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

पोर्टलैण्ड (अमेरिका) : खाने के टेबल से जुड़े विवाद पर पुलिस के साथ संघर्ष के मद्देनजर टेक्सास में दर्जनों वॉल स्ट्रीट विरोधी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया जबकि ओरेगॅन में एक पार्क से अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को बाहर निकाला।

 

न्यूयॉर्क और पूर्वी तट के कई शहरों में तेज बर्फीली हवा के कारण प्रदर्शनकारियों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर डेरा डालना मुश्किल हो गया था। निचले मैनहट्टन में छह सप्ताह पहले सरकार पर कारपोरेट प्रभाव और धन वितरण संबंधी असमानता के मद्देनजर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हुआ था। इसके बाद यह अमेरिका के छोटे शहरों और दुनिया के कई अन्य इलाकों में फैल गया। प्रदर्शनकारी कई सप्ताह से पार्क में डेरा डाले हुए थे और शहर के अधिकारी इस संबंध में संयम बरत रहे थे।

 

पोर्टलैण्ड, ओरेगॅन में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को इमारतों से घिरे दो पार्को में सोने की अनुमति प्रदान की थी। लेकिन मेयर सैम एडम्स ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी थी कि वे और पार्को में डेरा नहीं डाल सकते। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 31, 2011, 13:52

comments powered by Disqus