डॉ. आफरीदी को तुरंत रिहा करे पाक: हिलेरी

डॉ. आफरीदी को तुरंत रिहा करे पाक: हिलेरी

डॉ. आफरीदी को तुरंत रिहा करे पाक: हिलेरीवाशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान से सीआईए को ओसामा बिन लादेन का ठिकाना खोजने में मदद करने वाले डॉक्टर को तत्काल रिहा करने के लिए कहा है। अमेरिका ने कहा है कि डॉक्टर के साथ अपराधी की तरह बर्ताव नहीं किया जाए।

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चार्ली रोज शो में कहा, ‘उन्हें डॉ. शकील आफरीदी को छोड़ देना चाहिए।’ हिलेरी ने पूर्व विदेश मंत्री जेम्स बेकर के साथ एक संयुक्त साक्षात्कार में कहा कि उनकी तरफ से इस तरह की गतिविधि अनावश्यक है। उन्होंने कहा, ‘उनके लिए मेरा तर्क है कि इस आदमी ने उनके देश में अलकायदा के नेतृत्व को समाप्त करने में भूमिका अदा की और उन्हें इस डॉक्टर के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए।’

हिलेरी और बेकर ने एक आवाज में कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका के साथ दोहरे मापदंडों को छोड़ने की जरूरत है। सवालों के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका अब तक यह साबित नहीं कर सका है कि पाकिस्तान में ऊंचे ओहदे पर बैठे किसी शख्स को ओसामा बिन लादेन के ठिकाने के बारे में पता था। हिलेरी ने कहा, ‘हम कभी यह साबित नहीं कर सके कि ऊंचे ओहदे पर बैठे किसी शख्स को इसकी जानकारी थी।’

उन्होंने कहा, ‘जब मैं विदेश मंत्री के तौर पर 2009 में पहली बार पाकिस्तान गई थी तो मेरे लिए इस बात पर यकीन करना नामुमिकन था कि उनकी सरकार में किसी को नहीं पता कि वह कहां था।’ हिलेरी ने कहा मुझे आज भी इस बात पर भरोसा नहीं है लेकिन हमारे पास सबूत नहीं हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 16:55

comments powered by Disqus