तनाव कम करने पश्चिम एशिया गईं हिलेरी

तनाव कम करने पश्चिम एशिया गईं हिलेरी

तनाव कम करने पश्चिम एशिया गईं हिलेरीनोम पेन्ह : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव को कम करने एवं क्षेत्र में टकराव को और बढ़ने से रोकने के लिए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को मंगलवार को पश्चिम एशिया भेजा।

सामरिक संचार के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हिलेरी आज रवाना होंगी और वह नोम पेन्ह से रवाना होकर येरूशलम, रामल्ला और काहिरा जाएंगी।’

बेन ने कहा,‘वह गाजा की स्थिति पर सलाह-मश्विरा करने के लिए इजरायल के हमारे सहयोगियों से मिलने के बाद क्षेत्रीय नेताओं से मिलेंगे।’ उनका दौरा ऐसे समय हो रहा है जब इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर बुधवार से जारी हमले में मारे गए लोगों की संख्या 110 पहुंच चुकी है।

बेन ने कहा,‘उनका दौरा पिछले कई दिनों से जारी हमारे प्रयासों को आगे बढ़ाएगा, जिसमें राष्ट्रपति ओबामा एवं विदेश मंत्री हिलेरी की ओर से हिंसा कम करने के प्रयासों के तहत क्षेत्र के नेताओं से बातचीत शामिल है।’

उन्होंने कहा कि इस दौरे में हिलेरी इजरायल की सुरक्षा बढ़ाने एवं क्षेत्रीय स्थिरता की सुरक्षा के लिए एक शांतिपूर्ण हल निकालने की अमेरिका की नीति पर जोर देंगी ताकि गाजा के आम नागरिकों की हालत सुधारी जा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 22:29

comments powered by Disqus