तालिबान की आखिरी कोशिश हैं भीतरघाती हमले : अमेरिका

तालिबान की आखिरी कोशिश हैं भीतरघाती हमले : अमेरिका

तालिबान की आखिरी कोशिश हैं भीतरघाती हमले : अमेरिकातोक्यो : अमरेरिका ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान में नाटो बलों के भीतरघाती हमले तालिबान विद्रोहियों के हमले की आखिरी रणनीति है और वह अपना वर्चस्व वापस पाने में नाकाम रहे हैं।

अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पनेटा की यह टिप्पणी भीतरघाती हमले में नाटो के छह सैनिकों के हमले के बाद आई।

पनेटा की यह टिप्पणी जमीनी सतह पर काम कर रहे अमेरिकी कमांडरों के आकलन को काट रही है। अमेरिकी कमांडरों का कहना है कि ज्यादातर हमले सांस्कृतिक टकरावों का नतीजा हैं।

पनेटा ने तोक्यो की यात्रा के दौरान कहा, यह एक ऐसा रुख है जिसे देशी विस्फोटकों के उपयोग के समान तालिबान अपना रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 18:23

comments powered by Disqus