तीसरी पत्नी विंडी से तलाक लेंगे मीडिया मुगल मर्डोक

तीसरी पत्नी विंडी से तलाक लेंगे मीडिया मुगल मर्डोक

तीसरी पत्नी विंडी से तलाक लेंगे मीडिया मुगल मर्डोक वाशिंगटन : विश्व के दूसरे सबसे बड़े मीडिया समूह न्यूजकार्प प्रमुख तथा मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पत्नी विंडी से तलाक लेने की घोषणा की है। 82 साल के मर्डोक अपने जीवन में तीसरी बार तलाक लेने जा रहे हैं।

मर्डोक के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मर्डोक (82) और विंडी (44) के बीच पिछले छह महीने से अच्छे संबंध नहीं चल रहे थे जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। मर्डोक और विंडी का 1999 में विवाह हुआ था। ये दोनों ऐसे समय में अलग होने जा रहे हैं जब न्यूजकार्प कंपनी भी दो हिस्सों में विघटित हो रही है।

नई कंपनियों में से एक इसके मनोरंजन जगत से जुड़े उद्यमों के प्रबंधन का कामकाज देखेगी जबकि दूसरी के जिम्मे इसके प्रकाशन उद्योग का बीड़ा होगा। मर्डोक इन दोनों कंपनियों के अध्यक्ष होंगे। मर्डोक को विंडी से दो पुत्रियां ग्रेस और चोई हैं। मर्डोक की पहली दो शादियों से उनके चार बच्चे प्रूडेंस लेश्लान जेम्स और एलिजाबेथ भी हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 14, 2013, 15:58

comments powered by Disqus