तुर्की अपनी सीमा तैनात करेगा `पैट्रिऑट`मिसाइल

तुर्की अपनी सीमा तैनात करेगा `पैट्रिऑट`मिसाइल

तुर्की अपनी सीमा तैनात करेगा `पैट्रिऑट`मिसाइलअंकारा : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सेना के विशेषज्ञों ने सीरिया से सटे तुर्की की सीमा पर कम से कम तीन हवाई सुरक्षा मिसाइल `पैट्रिऑट` तैनात करने के लिए स्थानों का चयन किया है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक,नाटो के सदस्य तुर्की ने कई सप्ताह तक नाटो के साथ चली बातचीत के बाद इससे `पैट्रिऑट` मिसाइल की मांग की थी, ताकि यह अपने 900 किलोमीटर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा मजबूत कर सके।

नाटो के सूत्रों के मुताबिक, जर्मनी ने तुर्की को दो पैट्रिऑट पीएसी-3 और नीदरलैंड्स ने एक पैट्रिऑट पीएसी-2 मिसाइल उपलब्ध कराने की सहमति दे दी है।

ये मिसाइल गाजियानटेप प्रांत और दक्षिणी तथा पूर्वी तुर्की स्थित मालाटया और दियारबैकिर में तैनात किए जाएंगे।

इसकी औपचारिक स्वीकृति ब्रसेल्स में चार-पांच दिसम्बर को नाटो देशों की बैठक में दी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 14:57

comments powered by Disqus