Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 00:01
रेहानली : सीरिया की सीमा से लगे तुर्की के एक शहर में हुए दोहरे कार बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या 51 हो गई है।
प्रधानमंत्री रेकेप तैयप एरदोगान ने आज अपनी पार्टी के सांसदों को बताया, ‘‘अस्पतालों में अभी 48 लोगों का उपचार चल रहा है जिनमें सात सीरियाई नागरिक हैं। घायलों में 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि विस्फोटों के मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 00:01