Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 17:59
मास्को : पिछले महीने सीरिया में मार गिराए गए तुर्की के विमान ने सीरियाई हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद सीरिया की सेना को उकसाया था।
इंटरफैक्स संवाद समिति ने रूस के एक अनाम स्रोत के हवाले से यह जानकारी देते हुए कहा, ‘तुर्की के विमान की कार्रवाई निस्संदेह उकसावा थी। अन्यथा आप कैसे इस तथ्य को स्पष्ट करेंगे कि लड़ाकू विमान ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में दो सामरिक उड़ान भरी। हालांकि, यह उड़ान संक्षिप्त थी।’
उसने कहा, ‘चालक दल का इस तरह के कृत्य के लिए सिर्फ एक उद्देश्य था। यह उद्देश्य था सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली की लड़ाई तैयारियों की जांच करना और उन्होंने इसकी जांच भी की। साथ ही तटीय दिशा में सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली की क्षमता और ताकत की टोह लेने के लिए भी उड़ान भरी गई।’
इंटरफैक्स ने जिस सूत्र का हवाला दिया उसने इस बात को स्पष्ट नहीं किया कि यह सूचना कहां से आई। इंटरफैक्स के अनुसार सूत्र ने कहा, ‘किसी भी सूरत में तुर्की फैंटम ने भरसक प्रयास किया कि सीरियाई हवाई रक्षा तंत्र फायर करे।’ सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने इसके लिए तुर्की से माफी मांग ली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:59