तुर्की ने सीरियाई हेलीकॉप्टर को मार गिराया

तुर्की ने सीरियाई हेलीकॉप्टर को मार गिराया

अंकारा : तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सोमवार को तुर्की और सीरिया के सीमावर्ती क्षेत्र में एक सीरियाई हेलीकॉप्टर को मार गिराया। तुर्की के उप प्रधानमंत्री बुलेंट एरिंक ने बताया कि सीरियाई हेलीकॉप्टर ने कथित तौर पर तुर्की के हवाई सीमा का उल्लंघन किया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एरिंक के हवाले से कहा कि आज सीरिया के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने हाताय प्रांत से दो किलोमीटर दूर यायलादगी के गूवेसी क्षेत्र में तुर्की की सीमा का उल्लंघन किया।

उन्होंने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद तुर्की के सैन्य विमान ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर मिसाइल से हमला कर दिया। तुर्की की सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सीरियाई सैन्य हेलीकॉप्टर ने तुर्की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया जब दो तुर्की लड़ाकू विमान क्षेत्र की गश्त पर थे।

कई बार चेतावनी देने के बाद एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने हेलीकॉप्टर को मार गिराया, लेकिन यह सीरियाई क्षेत्र में लगभग एक किलोमीटर अंदर जा गिरा। इसके पहले आई खबरों में कहा गया था कि सीरियाई विद्रोहियों ने हेलीकाप्टर और दो पायलटों को मार गिराया।

इधर, सीरियाई सरकार ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। सीरिया के साथ 910 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले तुर्की के शिविरों में लगभग 200,000 सीरियाई शरणार्थी हैं। तुर्की, सीरिया के विपक्षी लड़ाकों का कट्टर समर्थक रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 14:16

comments powered by Disqus