तुर्की: भूकंप में मृतकों की संख्या 570 पहुंची - Zee News हिंदी

तुर्की: भूकंप में मृतकों की संख्या 570 पहुंची

एरिक्स : तुर्की के पूर्वी इलाके में आये भयावह भूकंप से मरने वालों की संख्या 570 तक पहुंच गई है। यह जानकारी शुक्रवार  को सरकार की आपातकालीन इकाई ने दी।

 

एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि गत रविवार को आये 7.2 तीव्रता के भूकंप में 2,500 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

 

 

 

ताजा आंकड़ों में गुरुवार रात जारी मृतक संख्या में 20 का इजाफा हुआ है। पूर्वी प्रांत वान और एरिक्स शहर में रविवार को आये भूकंप में 80 से ज्यादा इमारतें ढह गयीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 16:42

comments powered by Disqus