Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 16:08
अंकारा : कुर्द विद्रोहियों ने दक्षिण पूर्वी तुर्की में मंगलवार को सैन्य इकाइयों पर हमला किया जिससे छिड़े संघर्ष में दस विद्रोही और आठ सैनिक मारे गए।
अधिकारियों ने कहा कि हमला हक्कारी प्रांत के डागलिका क्षेत्र में हुआ जो उत्तरी इराक के कुर्द इलाकों से सटा हुआ है ।
हक्कारी में राज्यपाल के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि हमले में 16 तुर्क सैनिक घायल भी हुए ।
इसी इलाके में 2007 में विद्रोहियों ने ऐसा ही हमला किया था जिसमें 12 तुर्क सैनिक मारे गए थे। इसके बाद फरवरी 2008 में तुर्की की सेना आठ दिनों के लिए इराकी क्षेत्र में घुस गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 16:08