Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 19:02
लागोस : हथियारों से लैस जल दस्युओं ने नाइजीरिया के पास एक तेल टैंकर जहाज पर हमला कर चालक दल के पांच भारतीय सदस्यों का अपहरण कर लिया। यह जानकारी आज जहाज के संचालकों ने दी।
एसपी ब्रसेल्स टैंकरों का संचालन करने वाले मेडालियन मरीन ने कहा कि सोमवार को तट से करीब 65 किलोमीटर दूर नाइजर डेल्टा क्षेत्र में भारी हथियारों से लैस जल दस्यु उनके जहाज पर चढ़ आए।
प्रवक्ता मार्टिन बाक्सेन्डले ने कहा, दस्युओं ने व्यक्तिग सामान के लिए पहले जहाज को लूटा और जाते हुए चालक दल के पांच सदस्यों का अपहरण कर ले गए। बाद में उन्होंने एएफपी से कहा कि अपहृत पांचों सदस्य भारतीय नागरिक हैं ।
बयान में कहा गया है कि चालक दल के बाकि सदस्य सुरक्षित हैं और नाइजीरिया की औद्योगिक राजधानी ‘पोर्ट ऑफ लागोस’ पहुंच गए हैं। उसमें कहा गया है, ‘‘अपहृत चालक दल के सदस्यों के सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।’’ हथियारबंद गिरोह अक्सर नाइजर डेल्टा के तेल उत्पादन क्षेत्र से लोगों का अपहरण कर लेते हैं और उन्हें छोड़ने के लिए फिरौती की मांग करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 19:02