Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 16:53
लंदन: एक ब्रिटिश सांसद ने दावा किया है कि सीआईए और एफबीआई के बीच रस्साकशी की वजह से अमेरिका 9/11 हमले को रोकने में असफल रहा।
अपरिवर्तनवादी सांसद डेविड डेविस ने दावा किया कि अमेरिकी एजेंसियों ने 12 महीने इस बहस में गुजार दिया कि किसे अफगानिस्तान फोन प्रणाली को टैप करना चाहिए। फलस्वरुप, फोन कॉल की निगरानी करने से पहले ही 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने तीन हजार लोगों की जान ले ली।
उन्होंने कहा कि एफबीआई और सीआईए एक साल से अधिक समय व्यतीत कर दिया कि कौन चार्ज लेगा।
डेविड ने संसदीय विशेषाधिकार कानून के तहत दावा किया।
उन्होंने लेकिन यह योजना, ऑपरेशन फॉक्सडेन में हुई देरी आपसी खींचतान की वजह से हुई। जिस दौरान एफबीआई और सीआईए ने वाद विवाद में एक साल ज्यादा समय बर्बाद कर दिया।
अंतत: इस ऑपरेशन को हरी झंडी आठ सितंबर 2001 को मिली। अलकायदा हमले से मात्र तीन दिन पहले। उन्होंने कहा, अमेरिका ने बहुत बड़ा मौका खो दिया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 22:23