Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 11:18
बैंकॉक : दक्षिणी थाईलैंड में एक पुलिसकर्मी ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने से पहले छह पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात राजधानी बैंकॉक से 840 किलोमीटर दक्षिण में फतालंग प्रांत में सीमा गश्ती पुलिस शिविर में हुई। शिविर में यह घटना इन लोगों के शराब पीने के बाद हुई। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।
फतालंग पुलिस जांचकर्ता लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसित सिंघापोल ने फोन पर कहा, इस घटना में सात व्यक्तियों की मौत हो गई और एक व्यति गंभीर रूप से घायल है। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी के उद्देश्य का अभी जानकारी नहीं है लेकिन आठों व्यक्ति कैंटीन में बैठक शराब पी रहे थे जहां पर छह शव बरामद किये गए। उन्होंने कहा, वर्तमान समय में हम यही मान रहे हैं कि यह एक निजी झगड़ा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 17:53