Last Updated: Monday, December 26, 2011, 14:06
प्योंगयांग : दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला और एक प्रमुख व्यवसायी ने दिवंगत किम जोंग इल को अंतिम विदाई देने के लिए सोमवार को उत्तर कोरिया की यात्रा की।
उत्तर कोरिया की संवाद समिति ने बताया कि दिवंगत राष्ट्रपति किम दाई जुंग की विधवा ली ही हो (89) और हुंदई समूह की अध्यक्ष हयून जुंग इउन (56) ने सीमा पार किया और जमीनी रास्ते राजधानी प्योंगयांग पहुंची।
दक्षिण कोरिया की योन्हप संवाद समिति ने ली के हवाले से कहा, मैं आशा करती हूं कि हमारी यात्रा दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच संबंधों को सुधारेगा।
दक्षिण कोरिया के एक निजी शिष्टमंडल ने उत्तर कोरिया की अपनी यात्रा के दौरान दिवंगत उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल के बेटे और उनके उत्तराधिकारी किम जोंग उन से शिष्टचार भेंट की ।
एक सप्ताह पहले किम जोंग इल के निधन के बाद किम जोंग उन कई बार सरकारी टीवी चैनल पर आ चुके हैं। विश्लेषकों का मानना है कि दक्षिण कोरियाई लोगों के साथ उनकी आश्चर्यजनक भेंट का उद्देश्य दक्षिण कोरिया को सहयोगी परियोजनाओं से जोड़ना है जो उत्तर कोरिया को अत्यावश्यक सहायता दिलवाएगा।
सोल के एकीकरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरियाई शिष्टमंडल ने कुमसुसान मेमोरिअल पैलेस जाकर किम जोंग इल को अंतिम विदाई दी। पैलेस में इल का शव रखा गया है।
First Published: Monday, December 26, 2011, 22:36