Last Updated: Monday, June 24, 2013, 11:45

प्रिटोरिया : फेफड़ों में संक्रमण के चलते दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराए गए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत नाजुक हो गई है। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान में कहा कि कल शाम राष्ट्रपति जैकब जुमा और अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस उपाध्यक्ष सिरिल रामाफोसा ने अस्पताल पहुंचकर मंडेला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
आठ जून को अस्पताल में भर्ती कराए गए 94 वर्षीय मंडेला की हालत पिछले 24 घंटों में काफी बिगड़ गई है। महाराज ने कहा, डॉक्टरों की टीम ने उन्हें (जुमा और रामाफोसा को) जानकारी दी कि मंडेला की स्थिति पिछले 24 घंटों में काफी गंभीर हो गई है । बयान में जुमा के हवाले से कहा गया, डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 11:45