Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 20:55
दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा 208 अन्य घायल हो गए। सीरियाई मीडिया के अनुसार यह आतंकवादी हमला सत्तारूढ़ अल-बाथ पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय के नजदीक भीड़ भरे इलाके में हुआ।
सीरियाई मीडिया एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बम धमाके में भीड़भाड़ वाले चौराहे का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीरिया के सरकारी टीवी चैनल पर विस्फोट स्थल की तस्वीरें प्रसारित की गईं।
इस विस्फोट के ठीक बाद प्रशासन ने उसी क्षेत्र में बम से लदी एक और कार को चालक समेत गिरफ्तार कर लिया जिस पर एक और कार बम धमाका करने की आशंका थी। विस्फोट क्षेत्र के दो किलोमीटर दायरे में धमाके का असर महसूस किया गया तथा नजदीक की इमारतों के शीशे चटख गए। बम धमाके के बाद भीषण गोलीबारी भी की गई जिसके चलते पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेरेबंदी कर दी तथा मध्य दमिश्क को जाने वाले सारे मार्ग बंद कर दिए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 20:55