Last Updated: Monday, September 23, 2013, 09:54
दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रूसी दूतावास परिसर में गिरे एक मोर्टार से तीन लोग घायल हो गए। उधर, रूस ने आरोप लगाया है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को लेकर कड़े संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मामले में मॉस्को को अमेरिका ब्लैकमेल कर रहा है।
अमेरिका ने रूसी दूतावास पर हमले की निन्दा की जो उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में हुई झड़पों के बीच हुआ। झड़पों में अलकायदा से जुड़े इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत (आईएसआईएस) का एक स्थानीय नेता मारा गया।
रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि 22 सितंबर को दमिश्क के पास स्थित माज्जेह में विद्रोहियों की गोलाबारी के चलते एक गोला सीरिया में रूसी दूतावास परिसर में आकर गिरा। इसने कहा कि इससे तीन कर्मचारी घायल हो गए। अभी घटना की जांच जारी है। अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि अमेरिका इस घटना की निंदा करता है।
उधर, मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका पर यह कहकर हमला बोला कि वह सीरिया के रासायनिक हथियारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर जीत के लिए रूस को ‘ब्लैकमेल’ कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 09:54