दमिश्क में विस्फोट में 26 लोगों की मौत - Zee News हिंदी

दमिश्क में विस्फोट में 26 लोगों की मौत



दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

 

सरकारी टीवी के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में हुए इस दूसरे हमले के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार बताया गया है।सरकारी टीवी के मुताबिक राजधानी के मध्य में स्थित मिदान चौराहे पर शक्तिशाली विस्फोट हुआ।

 

मुस्लिम ब्रदरहुड ने एक बार फिर इस विस्फोट के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पिछले महीने हुए दो विस्फोटों के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया था।

 

ब्रदरहुड ने एक बयान में कहा, ‘हम इस अपराध के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार, उसके एजेंट और गिरोह को पूर्ण रूप से जिम्मेदार मानते हैं।’ टीवी चैनल के मुताबिक, एक स्कूल के पास भीड़ भरे इलाके में हुए इस विस्फोट में 26 लोग मारे गए हैं और 45 घायल हैं। मरने वालों में ज्यादातर आम लोग हैं लेकिन उनमें कुछ सैनिक भी शामिल हैं। (एजेंसी)

 

(एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 08:42

comments powered by Disqus