'दमिश्क में विस्फोट शांति प्रयासों पर हमला' - Zee News हिंदी

'दमिश्क में विस्फोट शांति प्रयासों पर हमला'

दमिश्क : सीरिया की सरकार ने कहा है कि राजधानी दमिश्क में हुए दो विस्फोटों का मकसद शांति प्रयासों को कमजोर करना था।

 

सीरियाई सरकार के मुखपत्र ‘अल-बाथ’ ने कहा, शनिवार के विस्फोट विदेशी ताकतों का समर्थन पाने वाले आतंकवादियों ने किया। विदेशी ताकतें इन्हें वित्तीय और हथियारों की मदद मुहैया कराती हैं।

 

अखबार ने कहा, विस्फोटों का मकसद अन्नान के मिशन को कमजोर करना और संकट का राजनीतिक समाधान निकालने के लिए किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को नाकाम करना था।

 

अन्नान संयुक्त राष्ट्र की ओर से शांति मिशन के लेकर सीरिया संकट का समाधान तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। दमिश्क में शनिवार को दो विस्फोट हुए थे, जिनमें कम से कम 27 लोग मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 18, 2012, 18:38

comments powered by Disqus