दिल का मामला है भारत-अमेरिका संबंध : हिलेरी

दिल का मामला है भारत-अमेरिका संबंध : हिलेरी

दिल का मामला है  भारत-अमेरिका संबंध : हिलेरीवाशिंगटन : भारत-अमेरिका के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई वार्ताओं को महज चार शब्दों में समेटते हुए अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इसे सामान्य उतार-चढ़ावों वाला दिल का मामला बताया ।

हिलेरी ने करीब दो वर्ष पहले भी वाशिंगटन-नई दिल्ली के बीच के संबंध को दिलों का मामला बताया था।

हंसी के ठहाकों के बीच हिलेरी ने कहा, दिल के मामलों में उतार-चढ़ाव आता रहता है। लेकिन वे संबंधों की मिठास को कभी कम नहीं करते और ना ही वादों को। मैं इसे आज भी उतनी ही शिद्दत से महसूस करती हूं जितना इसे दो वर्ष पहले किया था।

हिलेरी ने ये बातें दोनों देशों के बीच तीसरी सामरिक वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहीं।

मीडिया से चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार अक्सर मतभेदों की जड़ों तक पहुंचना चाहते हैं।

हिलेरी ने कहा, मुझे लगता है मतभेदों की जड़ों तक पहुंचने का प्रलोभन हमेशा रहता है। इसे समझा जा सकता है और प्रेस से यही आशा भी की जाती है। यह आपका काम है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 14, 2012, 19:39

comments powered by Disqus