Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 22:20
वाशिंगटन : दो शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने दिवाली के धार्मिक महत्व को पहचान दिलाने के लिए अमेरिकी सीनेट में प्रस्ताव पेश किया। अमेरिकी सीनेट के इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर और जॉन कोर्निन ने भारतीय मूल के अमेरिकी और दक्षिण एशियाई मूल के अमेरिकी के प्रति सम्मान दिखाते हुए प्रकाश के इस त्योहार को मनाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है।
वार्नर ने कहा, ‘सीनेट इंडिया कॉकस का सह अध्यक्ष होने के नाते मैं भारतीय लोगों और भारतीय मूल के अमेरिकियों के लिए इस अहम दिन पर अवकाश के लिए प्रस्ताव पेश करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिससे हमारे देश और लोग सहयोगी बन जाते हैं। हमारा रिश्ता साझा मूल्यों पर आधारित है जिसे मैं आगे बढ़ाना चाहता हूं।’
कोर्निन ने कहा, ‘दिवाली का सहिष्णुता, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश अमेरिकी भावना से मेल खाता है।’ एक बयान में उन्होंने कहा, ‘जैसे हिंदू, सिख, जैन और अन्य इस उत्सव को मनाने के लिए साथ आते हैं हमें भी अमेरिकी होने के नाते ‘धर्म की आजादी’ को याद करना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 22:20