दुनिया की नजर उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर

दुनिया की नजर उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर

दुनिया की नजर उत्तरी कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर सोल : आज जबकि पूरी दुनिया की निगाहें उत्तरी कोरिया के संभावित मिसाइल प्रक्षेपण की ओर टिकी हैं, वहीं कोरियाई प्रायद्वीप में व्याप्त तनावपूर्ण माहौल में वह (उ. कोरिया) अपने नेताओं की जयंती का जश्न मनाने में डूबा है।

अमेरिका ने उत्तरी कोरिया को चेतावनी भी दी थी कि वह एक ‘खतरनाक रास्ता’ अपना रहा है क्योंकि दक्षिण कोरिया भी किसी भी नाभिकीय परीक्षण के लिए पूरी तरह चौकस है। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव का एक नया चक्र शुरू हो सकता है।

उत्तरी कोरिया के सरकारी मीडिया ने हालांकि अपना सारा ध्यान नए नेता किम जोंग-उन के सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी का प्रमुख बनने की पहली वषर्गांठ (आज) और अगले सोमवार स्वर्गीय संस्थापक किम इल-सुंग के जन्मदिन समारोह पर लगा रखा है।

पार्टी के आधिकारिक मुखपत्र रोदोंग सिन्मन ने किम जोंग-उन की तारीफ करते हुए उन्हें ‘दृढ़ निश्चय और इच्छाशक्ति वाला उत्कृष्ट इंसान’ बताया है। साथ ही उन्हें उत्तर कोरिया द्वारा दिसंबर माह में किए गए लंबी रेंज के रॉकेट प्रक्षेपण व फरवरी में हुए परमाणु परीक्षण की सफलता का श्रेय भी दिया है।

अखबार में कहा गया कि इतिहास ने उनके जैसा समाजवादी नेता कभी नहीं देखा।’’ यह रॉकेट प्रक्षेपण और परमाणु परीक्षण प्यांगयांग द्वारा अमेरिका व उसके सहयोगी देशों को दी गई परमाणु हमलों की धमकी के मूल में हैं। इस प्रक्षेपण और परीक्षण दोनों पर ही संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाए हुए हैं।

दक्षिणी कोरियाई खूफिया सूत्र कहते हैं कि अपने सहयोगी चीन द्वारा इस सैन्य तनाव की स्थिति में कोई भड़काउ कदम न उठाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद उत्तरी कोरिया ने अपने पूर्वी तट से जल्दी ही प्रक्षेपण के लिए दो मिसाइलें तैयार की हैं। हालांकि प्योंगयांग ने किसी प्रक्षेपण की घोषणा तो नहीं की है लेकिन कई पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह आज से पंद्रह अप्रैल पर वषर्गांठ के अवसर के बीच में कभी हो सकता है।

सरकारी मीडिया और विदेशी प्रतिनिधि समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू हो चुके हैं। यह समारोह उत्तर कोरिया के लिए अहम है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 15:05

comments powered by Disqus