दूतावास से बाहर निकलने की योजना नहीं: असांजे

दूतावास से बाहर निकलने की योजना नहीं: असांजे

दूतावास से बाहर निकलने की योजना नहीं: असांजे लंदन : विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे का कहना है कि यौन अपराध के आरोप वापस लिए जाने के बाद भी उनका लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से बाहर निकलने का कोई इरादा नहीं है। वह बीते एक साल से दूतावास में शरण लिए हुए हैं।

असांजे ने बुधवार को दूतावास में संवाददाताओं से कहा कि मेरे वकीलों ने सलाह दी है कि दूतावास से बाहर नहीं निकला जाए क्योंकि बाहर जाने पर गिरफ्तारी और अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने का खतरा है। उन्होंने कहा कि मेरे अमेरिकी वकील की यह पुख्ता राय है कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा जब तक कि ब्रिटेन की सरकार मेरे सुरक्षित बाहर जाने की गारंटी नहीं ले। हम जानते हैं कि अमेरिका में जांच चल रही है और हम यह भी जानते हैं कि मैं वहां की संघीय ज्यूरी के निशाने पर हूं।

अमेरिकी दस्तावेजों को लीक करके चर्चा में आए असांजे ने कहा कि इस बात की 99.97 फीसदी आशंका है कि मुझे अभ्‍यारोपित किया जाएगा। अगर स्वीडन की सरकार कल आरोप वापस लिए जाने के संदर्भ में आग्रह कर देती है तो इस स्थिति में भी मैं दूतावास नहीं छोड़ सकता। पिछले साल स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने के आदेश के खिलाफ अपनी अपील खारिज होने के बाद 41 साल के असांजे ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले ली थी। उन पर स्वीडन में यौन अपराध का आरोप है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 20, 2013, 00:14

comments powered by Disqus