Last Updated: Monday, December 16, 2013, 11:07
इक्वाडोर में क्षमता से अधिक कैदियों वाली एक जेल से 55 कैदी भाग निकले लेकिन इनमें से 20 को पकड़ लिया गया। गृहमंत्री जोस सेरानो ने कल जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी पर ‘उपेक्षा’ का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल तोड़े जाने की यह घटना सुरक्षाकर्मियों की ‘संलिप्तता’ की ओर इशारा करती है।