‘दो परमाणु परीक्षणों की तैयारी में जुटा उत्तर कोरिया’, ‘North Korea preparing for two nuclear tests’

‘दो परमाणु परीक्षणों की तैयारी में जुटा उत्तर कोरिया’

‘दो परमाणु परीक्षणों की तैयारी में जुटा उत्तर कोरिया’लंदन : उत्तर कोरिया दो परमाणु परीक्षणों की तैयारी में जुटा है। वह दोनों परीक्षण एक ही समय अथवा थोड़े समय के अंतराल पर कर सकता है। उत्तर कोरिया हथियार कार्यक्रम में अपनी तरक्की दुनिया को दिखाना चाहता है। खुफिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई है।

समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ के अनुसार दक्षिण कोरियाई सरकार से जुड़े एक सूत्र ने कहा है कि उपग्रह से हाल ही में ली गई तस्वीरों में प्यूंगेरी परमाणु परीक्षण स्थल के दक्षिण भाग में नई गतिविधि देखी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षण केंद्र के पश्चिमी हिस्से में दूसरे सुरंग पर तैयारी पहले ही पूरी की जा चुकी है।
समझा जाता है कि उत्तर कोरिया आने वाले समय में अपना तीसरा परमाणु परीक्षण करेगा।

ज्ञात हो कि दिसंबर में प्योंगयांग ने दावा किया था कि उसने उपग्रह को अंतरिक्ष कक्षा में स्थापित करने के लिए रॉकेट छोड़ा। इस परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कड़ी निंदा की। वहीं, उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी की परवाह न करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम पर अग्रसर है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 17:00

comments powered by Disqus