Last Updated: Wednesday, June 19, 2013, 16:52

इस्लामाबाद: स्विट्जरलैंड की सरकार ने पाकिस्तान को आधिकारिक रूप से सूचित किया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ धनशोधन के कथित मामलों को फिर से नहीं खोला जा सकता क्योंकि मामला बहुत ज्यादा पुराना हो चुका है।
पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद की ओर से यह जानकारी दी गई है। स्विस सरकार ने यहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के समय ही फरवरी महीने में एक पत्र भेजकर अपने रूख के बारे में सूचित किया।
हामिद ने कहा कि इस पत्र को कल खोला गया। साल 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और पीपीपी के बीच हुए गुप्त समझौते के तहत जरदारी और उनकी पत्नी मरहूम बेनजीर भुट्टो तथा कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ मामलों को बंद कर दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट से दबाव पड़ने के बाद पीपीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने स्विस सरकार को मामलों को फिर से खोलने के लिए पत्र लिखा था, हालांकि उसका यह भी रूख था कि पद पर बने रहते हुए जरदारी को बतौर राष्ट्रपति कानूनी प्रक्रियाओं से छूट मिली हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:52