Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 13:11
बीजिंग : चीन ने आज फिलीपीन को आगाह किया है कि वह दक्षिणी चीन सागर क्षेत्र के विवादास्पद द्वीप को लेकर पैदा हुई स्थिति का गलत आकलन नहीं करे और बीजिंग किसी भी स्थिति में जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चीन के उप विदेश मंत्री फू यिंग ने आज फिलीपीन दूतावास के प्रमुख राजनयिक को तलब किया और हुआंगयान द्वीप के निकट सभी पोतों का हटाने के लिए कहा। इस द्वीप को अपना बताते हुए फिलीपीन इसे ‘स्कारबोरोग शोआल’ कहता है।
एक महीने के भीतर यह तीसरा मौका जब है कि चीन की सरकार ने फिलीपीन के राजनयिक को तलब किया है।
फू ने कहा, यह उम्मीद की जाती है कि फिलीपीन पूरी स्थिति का गलत आकलन नहीं करेगा और परिणामों पर विचार किए बिना तनाव को नहीं बढ़ाएगा। इस द्वीप के निकट फिलीपीन ने पिछले दिनों कुछ युद्ध पोतों की तैनाती कर दी थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:41