Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 10:45
वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा से पहले उनके दौरे की तैयारी के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भारत के दौरे पर जा रहे हैं। केरी गर्मी के महीने में भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जाएंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मामलों जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में ‘सार्थक बातचीत’ को जारी रखने के लिए भारत की यात्रा पर करेंगे।
वेंट्रेल ने बर्न्स की यात्रा की निश्चित तारीख बताए बिना कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी को बहुत महत्व देता है जिसमें दोनों देशों की सरकारें निवेश कर रही हैं। बर्न्स अपनी भारत यात्रा के दौरान वहां अपने भारतीय समकक्षों के साथ दोनों देशों के बीच व्यपार और निवेश संबंधों, असैन्य परमाणु सहयोग समेत ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन सहयोग को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 10:45