नए रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी में उ.कोरिया - Zee News हिंदी

नए रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी में उ.कोरिया

 

सोल : पिछले सप्ताह के विफल प्रक्षेपण के बावजूद उत्तर कोरिया अपने पांच साल के अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत नए तथा बड़े राकेट प्रक्षेपण की दिशा में काम करेगा। उत्तर कोरिया समर्थक एक जापानी दैनिक ने सोमवार को यह रिपोर्ट दी है।

 

उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह एक विफल राकेट प्रक्षेपण किया था जो प्रक्षेपण के तुरंत बाद ही बीच आसमान में नष्ट हो गया था और सागर में गिर गया था। इससे उत्तर कोरिया को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था।

 

इस प्रक्षेपण की अंतरराष्ट्रीय बिरादरी ने कड़ी निंदा की थी लेकिन इसके बावजूद प्योगयांग ने जोर देकर कहा था कि प्रक्षेपण का मकसद शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करना था।
दी चोसोन सिनबो दैनिक ने अज्ञात सूत्रों के हवाले लिखा है कि उ कोरिया अधिक बड़े राकेट को विकसित करेगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 16:53

comments powered by Disqus